राष्ट्रीय सहारा लखनऊ के पूर्व स्थानीय संपादक मनोज तोमर ने राष्ट्रीय सहारा दिल्ली में दोबारा ज्वाइन कर लिया है. उपेन्द्र राय ने अपने कार्यकाल में तोमर का तबादला लखनऊ से दिल्ली कर दिया था. इसके कारण तोमर ने संस्थान से रिजाइन कर दिया था. अब उपेंद्र राय की विदाई के बाद तोमर फिर से सहारा मीडिया के हिस्से बन गए हैं.
Comments on “मनोज तोमर फिर बने सहारा के हिस्से”
लिखने वाले तुमको कुछ पता भी रहता है, या फिर ऐसे ही जो समझ में आता है लिख देते हो।