
जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान की प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक क्लब अध्यक्ष राजीव गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित कर पत्रकार हितों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही मारवाड़ प्रेस क्लब की जोधपुर शहर और देहात ईकाई की कार्यकारिणी टीम का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि मारवाड़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच,मनोज गिरी,कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह व जितेंद्र दवे की मौजूदगी में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। पत्रकारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर आत्म रक्षा शिविर के साथ-साथ सीपीआर ट्रेनिंग का निर्णय लिया गया। अधिस्वीकृत और गैर अधि स्वीकृत पत्रकारों की मेडिकल डायरी दिलाने के लिए शिविर के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। पत्रकारों की अधिस्वीकरण समस्या समाधान, पत्रकारों की पेंशन संबंधित समस्या, विज्ञापन पॉलिसी के सरलीकरण, डिजिटल मीडिया के पंजीकरण के साथ सरकारी लाभ दिलाने, संभाग स्तर पर प्रेस भवन की सरकार से सुविधा दिलाने,प्रत्येक संभाग के हर जिले में पत्रकारों की आवास संबंधी समस्या के समाधान, शोषण के शिकार पत्रकारों को राहत दिलवाने, पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए चिकित्सा,रक्तदान और इंश्योरेंस शिविर का आयोजन करने और पत्रकारों के लिए विशेष रुप से तकनीकी,प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास संबंधित प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब की जोधपुर इकाई के अध्यक्ष आर एस थापा, सचिव मोहित हेड़ा,कोषाध्यक्ष भवानी सिंह भाटी, कार्यकारिणी सदस्य महेश शर्मा,पुलकित सिंह,अफरोज खान व अब्दुल साजिद मौजूद रहे,जबकि मारवाड़ प्रेस क्लब की देहात इकाई के सचिव सत्येंद्र राजपुरोहित,कार्यकारिणी सदस्य भगाराम पटेल और जितेंद्र पारीक मौजूद रहे।
One comment on “पत्रकार हित के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब ने लिए कई निर्णय”
सराहनीय