मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 44 वर्षों से प्रकाशित एक सांध्य दैनिक ‘सांध्यप्रकाश’ ने गुरुवार 4 जून को प्रथम पेज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फ़ोटो छाप दी।
फोटो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकेट पहन रखी है और नरेंद्र मोदी अपने कंधे पर शाल रखे हुए हैं। कल की मुलाकात के वास्तविक चित्र में न तो मोदी ने शाल रख रखी है और न ही शिवराज ने जाकेट पहनी हुई है। अख़बार मालिक ने शिवराज की नजरो में अपने नम्बर बढ़ाने के लिए यह पुरानी फ़ोटो छापी है। अख़बार के मालिक ने जब से भोपाल में अफना एक मॉल खोला है, तब से अख़बार की हालत ख़राब चल रही है। वह समय पर अपने यह काम करने वाले पत्रकारों को सेलेरी भी नहीं दे रहा है। किसी ज़माने में यह भोपाल का नंबर एक अख़बार हुआ करता था।