सत्येंद्र पीएस-
लाल किले पर हंगामा करने वाला दीप सिद्धू भाजपा से जुड़ा रहा है। भाजपा सांसद सन्नी देओल सफाई दे रहे हैं कि उनका दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है।

नरेंद्र मोदी अपने सिर पर जो पटका लपेटे हैं, वही झंडा लाल किले पर फहराया था दीप सिद्धू ने। उसे भाजपा के एजेंटों ने खालिस्तान का झंडा करार दिया।

कल से कुछ लिबरल्स भी लिबलिबाए हुए हैं. किसान संगठन पिछले 3 महीने से कह रहे हैं कि दीप सिद्धू से उनका कोई लेना देना नहीं है, वह भाजपाई है।
क्या सरकार उसे गिरफ्तार करेगी? नाम, चेहरा पता ही है, वह व्यक्ति खुद कबूल कर रहा है कि उसने झंडा फहराया है।
शायद आज से संघी यह कहना शुरू करेंगे कि लाल किला तो मीयों की इमारत है. वहां अगर सिखों का झडा फहरा दिया गया तो क्या प्राब्लम है?



One comment on “मोदी तो अपने सिर पर लाल क़िले वाला झंडा बांधे हुए हैं, देखें फ़ोटो”
मुझे तो आप इतना बता दो ,अगर कल उसके पुलिस वाले गोली मार देते तब आप क्या कहते।