यथावत मैग्जीन में सलाहकार संपादक के पद पर कार्यरत मोहन सहाय को यहां से हटाए जाने की सूचना है. इस मैग्जीन के मालिक आरके सिन्हा हैं जो सिक्योरिटी एजेंसी के अलावा हिंदुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी भी चलाते हैं. यथावत मैग्जीन की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने कराई थी. मोहन सहाय को जाने की वजह आरके सिन्हा ही बने हैं. मोहन सहाय स्टेट्समैन अखबार में लंबे समय तक कार्यरत रह चुके हैं.
नेटवर्क18 की सहायक कंपनी वायकॉम18 के ग्रुप सीईओ और एमडी पद से सुधांशु वत्स ने इस्तीफा दे दिया है. वे एस्सेल प्रोपैक कंपनी में सीईओ व एमडी बनाए गए हैं. Essel Propack जी ग्रुप की कंपनी थी जिसे अब ब्लैकस्टोन 310 मिलियन डॉलर में खरीद रही है. Essel Propack को अब तक सुभाष चंद्र के भाई अशोक गोयल चलाते थे. इस बीच, सुधांशु वत्स के जाने के बाद नेटवर्क18 के एमडी राहुल जोशी को ‘वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के ग्रुप सीईओ और एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.