Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

‘मूडी’ ने चेताया- हिंसा नहीं रोक पाये तो भारत की क्रेडिट रेटिंग “Junk” कर देंगे!

कृष्णन अय्यर-

Moody’s, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने बयान जारी कर बोला है कि अगर भारत तशद्दुद/हिंसा को क़ाबू नहीं कर पाता तो भारत की क्रेडिट रेटिंग “Junk” यानि “इन्वेस्टमेंट लाइक़ नहीं” कर देंगे..

Advertisement. Scroll to continue reading.

“मणिपुर भारत का सबसे ख़तरनाक राज्य है”..

ये बयान “अभूतपूर्व” है..मैंने अपने कैरियर में किसी भी रेटिंग एजेंसी का एक सॉवरिन मुल्क पर ऐसा बयान नही सुना..

Moody’s का बयान : सिविल सोसाइटी और विपक्ष को ख़त्म करना, मजीद/बढ़ती साम्प्रदायिक हिंसा से हम भारत के पॉलिटिकल रिस्क को ज़्यादा और इंस्टीट्यूशन की क़्वालिटी को कमज़ोर मानते है..इसके साथ पड़ोसी ममालिक/देशों के साथ सरहद की समस्या भी बढ़ती जा रही है..(ये सरहद लांघने जैसा है)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Moody’s साफ़ साफ़ विदेशी निवेशकों को होशियार कर रहा है कि भारत मे इनवेस्टमेंट के पहले “हिंसा” को “फ़ोकस” कीजिए..

Moody’s ने साफ़ कहा है कि अगर आने वाले वक़्त में भारत इनपर क़ाबू नहीं पाता है तो भारत की रेटिंग घटाने पर हम मजबूर होंगे..(हिम्मत है तो रेड करो Moody’s पर)

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने लिखा था कि दंगे एक वक़्त भारत की रेटिंग को नीचे ला सकते है..पर मुझे कभी भी ये उम्मीद नहीं थी कि ग्लोबल रेटिंग एजेंसिया भारत के दंगों को इन्वेस्टमेंट से जोड़ देंगी..ये मेरे लिए भी एक झटका है..

एक बात दा’वे के साथ कहता हूँ : अगला एक बड़ा दंगा भारत की इकॉनमी को बरबाद कर देगा.. (सोर्स : The Telegraph और अन्य)

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. रवीन्द्रनाथ कौशिक

    August 20, 2023 at 3:16 am

    टेलीग्राफ जैसों की चलती तो मोदी एक दिन पीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ पाता। मूडीज सूडीज भी अपने स्वार्थ देखती हैं। जरा बताओ तो मूडीज भारत को छोड़ कहां निवेश की सलाह देगा? चीन? जो डूब रहा है? अमेरिका या ब्रिटेन? जहां मंहगाई ने बाजे बजा रखे हैं। फ्रांस? जहां जिहादियों ने दो महीने आग लगाते रखी? बाकी देशों में भी कितनी गुंजाइश है? मूडीज भारत पर कोई अहसान नहीं करता। पूंजी को फायदा चाहिए और वो भारत ही करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement