Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

मुकेश राजपूत को मिला फ्रांस की यूनिवर्सिटी से बड़ा सम्मान!

इस वर्ष मीडिया की डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित

फ्रांस की “Robert de Sorbon university” से मुकेश राजपूत को बड़ा सम्मान मिला है। देश के बड़े चेहरों के साथ इस फ्रेंच यूनिवर्सिटी ने उन्हें मीडिया जगत में उनकी बेहतरीन उपलब्धि के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। पेटीएम के सीईओ और फाउंडर विजय शेखर शर्मा , वेब ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राजू समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अन्य 58 लोगों को भी “Ecole Supéríeure Robert de Sorbon university” ने अलग से सम्मानित किया है। इससे पूर्व राजनीतिज्ञ ओम बिड़ला, भूपेश बधेल, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, क्रिकेटर हरभजन सिंह और सिंगर दलेर मेंहदी को भी अपने अपने क्षेत्र में मानद उपाधि का सम्मान मिल चुका है।

हिमाचल की राजधानी शिमला में एक साधारण से परिवार में जन्मे श्री मुकेश राजपूत ने मीडिया जगत में एक अलग पहचान बनाई है। विलक्षण प्रतिभा और वाकपटुता के मालिक श्री मुकेश राजपूत ने अपने कॉलेज के समय में ही ऑल इंडिया रेडियो में अपनी आवाज का जादू बिखेर कर अपनी प्रतिष्ठा हासिल कर ली थी। जिस उम्र में युवा मौज मस्ती में डूबे रहते थे उस किशोर अवस्था में शिमला के दूरदर्शन में भी कई डॉक्यूमेंट्री को निर्देशित और प्रोडक्शन कर अपने जीवन यापन से लेकर नया मुकाम हासिल कर लिया था। उनकी यही प्रतिभा बाद में विभिन्न राष्ट्रीय चैनल में बतौर ख्यातिप्राप्त एंकर्स/रिपोर्टर की भूमिका में झलकती दिखाई दी। टीवी 18 हिमाचल हरियाणा चैनल में बतौर संपादक श्री मुकेश राजपूत के दो बड़े चर्चित शो “चक्रव्यू” और “बिग बुलेटिन” ने उन्हें मीडिया जगत का एक जाना माना चेहरा बना दिया। मौजूदा वक्त में श्री मुकेश राजपूत सूर्य समाचार के एडिटर इन चीफ है। श्री मुकेश राजपूत ने अपने पूर्व अनुभव और छवि के बलबूते सूर्य समाचार चैनल के संपादन और उसकी एक सशक्त टीम को खड़ा करने में सफलता हासिल की है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

संक्षिप्त परिचय

श्री मुकेश राजपूत का जन्म 4 अक्टूबर 1971 को शिमला के एक साधारण परिवार में हुआ। इनकी अपनी प्रारंभिक DAV हाई स्कूल लक्कड़ बज़्ज़ार , राजकीय महविद्यालय चौड़ा मैदान में ही हुई। । उन्होंने 1997 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एम. टी. ए. एवं 2002 जनसंचार की उपाधि प्राप्त की।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह 1995 से यह में दूरर्दशन शिमला के साथ जुड़े जहाँ पर इन्हे उद्घोषक और हिअचल प्रदेश की संस्कृति एवं अन्य विषयों पर दस्तावेज़ी फिल्में बनाने का अवसर मिला।

2004 में यह शिमला से चंडीगढ़ चले गए और वहां पर समाचार जगत की दुनिया कदम रखा। इसमें इनकी शुरुवात सहारा समय राष्टीय न्यूज़ चैनल में पंजाब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के ब्यूरो चीफ के तौर पर हुई। इसके बाद इन्होने 2014 तक विभिन न्यूज़ चैनल जैसे वौइस् ऑफ़ इंडिया , P7 न्यूज़ में भी इन्होने ब्यूरो चीफ के तौर पर अपनी सेवाएं दी..

Advertisement. Scroll to continue reading.

2014 में इनको ETV /News 18 हरियाणा का सम्पादक नियुक्त किया गया जहाँ पर इनके कार्यक्रम चक्रव्यूह और बिग बुलेटिन ने इन्हे अलग पहचान दिलवायी। चक्रव्यूह में इनके बेबाक सवालों को दर्शकों ने बहुत सरहाया।

2021 से अब वह सूर्य समाचार में मुख्य संपादक के पद पर कार्यरत है। यह चैनल जल्द ही दर्शकों के होगा जिसमें एक बार फिर आम जनता के सवालों को आवाज़ देंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री मुकेश राजपूत को कई संस्थाएं इनके बेबाक अंदाज़ और निष्पक्ष पत्रिकारिता के लिए सम्मानित कर चुकी है। इन्हे हिमाचल प्रदेश के जनसंचार से जुड़े त ठाकुर वेदराम पुरूस्कार और हिमोत्कर्ष आदि श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement