मुम्बई। प्रेस क्लब में पदाधिकारियों के बीच गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। एक गुट का नेतृत्व गुरबीर सिंह कर रहे हैं वहीं दूसरे गुट को लता मिश्रा लीड कर रहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पदाधिकारी राजेश ने अगस्त 2014 और जुलाई 2016, धर्मेंद्र जोरे ने अगस्त 2016 और जुलाई 2018 में आकार आर्किटेक्ट एन्ड कंसल्टेंट्स को पत्र लिखकर मुम्बई प्रेस क्लब के डेवलपमेंट के बारे में कहा।
इसके बाद क्लब सचिव लता मिश्रा ने आकार आर्किटेक्ट एन्ड कंसल्टेंट्स को पत्र लिखकर सूचित किया कि पत्र व्यवहार करने का अधिकार सिर्फ सचिव को है। इसलिए धर्मेंद्र जोरे और राजेश द्वारा लिखे गए पत्र को अवैध माना जाए।
पत्र में सचिव लता मिश्र ने लिखा है कि पदाधिकारी मेरे से बिना पूछे पत्राचार कैसे कर सकते हैं। आगे पत्र में लता मिश्र ने बिल्डर को लिखा है कि किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो मुम्बई प्रेस क्लब कार्यालय से अथवा ईमेल आईडी से संपर्क करें।