Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

नवतेज टीवी प्रबंधन ने भेजा अपना पक्ष- ‘चैनल हफ्ते भर में शुरू हो जाएगा, कोई अफवाह न फैलाए’

नवतेज टीवी चैनल की ओर से जो आधिकारिक बयान जारी किया गया है उसे नीचे हूबहू प्रकाशिकिया जा रहा है-

नवतेज टीवी के कुछ चुनिंदा कर्मचारियों ने नॉएडा पुलिस के पास अर्ज़ी लगायी चैनल के खिलाफ ये इलज़ाम लगाते हुए कि चैनल को चलाने वाले एडिटर रोहित तिवारी और सीओओ अनुराग पांडेय चैनल को बंद कर बिना किसी का वेतन दिए भूमिगत हो गए हैं। लेकिन ये आरोप सच नहीं है। असल में चैनल में 28 मई को कुछ कोरोना संदिग्ध पाए गए थे जिसके चलते चैनल को 14 के लिए व्हील पे डाल के सभी कर्मचारियों को घर पे क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कोरोना काल में कितनी बड़ी कंपनियां बजट की किल्लत से जूझ रही हैं ये तो किसी से नहीं छुपा है, और मीडिया जगत में भी कई बड़े छोटे चैनल भी इसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। नवतेज टीवी के लांच होने के एक महीने बाद लॉक डाउन हो गया। ऐसे में चैनल में पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स भी थोड़ा समय चाहते थे, स्थितियों को अपने अनुकूल बनाने के लिए।

8 जून को एडिटर रोहित तिवारी की चैनल के सारे सीनियर्स के साथ बैठक हुई और उस बैठक में ये साझा किया गया कि चैनल को एक महीने के लिए होल्ड पे रखा जायेगा, बजट के पुनर्गठन के लिए। ये वादा भी किया गया कि एक महीने के अंदर चैनल को होल्ड से हटा कर कार्यरत कर सबके वेतन भी दिए जायेंगे। तब तक चैनल व्हील पे ही चलेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उसके बाद भी लगातार चैनल के मैनेजमेंट की ओर से सीनियर कर्मचारियों के साथ संवाद चलता रहा ताकि हर कर्मचारी को स्थिति का जायज़ा मिलता रहे। अब एक तरफ चैनल लगा हुआ था निवेश और बजट के पुनर्गठन में ताकि चैनल को दुबारा बिना किसी बाधा के कार्यरत किया जा सके लेकिन दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व चैनल को बदनाम कर झूठी अफवाहों को फैलाने के अपने काम में लगे हुए थे।

चैनल के बंद होने की मनगढंत कहानी फैलते ही कर्मचारियों के मन में डर बैठ गया और कुछ लोग पहुंच गए नॉएडा पुलिस के पास अपने अज्ञानता से जन्मे दुखों की याचिका लेकर, बिना तथ्यों को परखे ही।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने शायद ध्यान नहीं दिया कि चैनल अब भी एयरटेल नंबर 324, देश के विभिन्न केबल नेटवर्क्स और OTT पे लाइव है। चैनल को डिजिटल माध्यमों से भी बखूबी चलाया जा रहा है।

सिर्फ यही नहीं, नवतेज टीवी का पंजाबी और नवतेज टीवी तेलुगु, नवतेज टीवी बांग्ला चैनल भी पूरी तरह कार्यरत है और ज़ोरों-शोरों से अपने कामों में लगा हुआ है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तो भाई, एक बंद हुआ चैनल जिसके मालिक भाग गए हो, वो इतनी तेज़ी से काम कैसे कर रहा है। इसका सीधा जवाब बस इतना सा ही है कि बढ़ते पौधे को देख दूसरे बागान के मालियों से बात पचती नहीं है और वो जी-तोड़ कोशिश करते हैं कि पड़ोसी का पौधा पेड़ बनने से पहले ही उखड जाए।

पर नवतेज टीवी का पौधा कोई कमजोर पौधा नहीं है और हर तरह की अफवाहों को झुठलाते हुए ये अपनी सफलता का लोहा मनवा के ही दम लेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

नवतेज टीवी में जो मुसीबतों का दौर था वो ख़त्म हो चुका है और इसी हफ्ते चैनल व्हील से हटकर वापस कार्यरत होने जा रहा है। नॉएडा में सेक्टर 4 के उनके दफ्तर में सभी कर्मचारियों को वापस काम पे आने के लिए सन्देश भी भेज दिया गया है।

वैसे नवतेज टीवी को लेकर गलत ख़बरों का सिलसिला कोई नया नहीं है। पहले भी उत्तर प्रदेश के एक रिपोर्टर ने अफवाह फैलाई थी कि नवतेज टीवी के ऊपर ED ने छापा मारा है। चैनल ने सख्त कदम उठाते हुए उस रिपोर्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बार भी चैनल चुनिंदा कर्मचारियों की झूठी अफवाहों पे सख्त कदम उठाने की सोच रहा है। नवतेज टीवी मीडिया जगत का नया खिलाड़ी है जो अपनी ख़बरों से अपना डंका बजाएग।

प्रेस रिलीज

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://youtu.be/O53nGcV2DuE
Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement