यशवंत सिंह-
नए साल में भड़ास के यूट्यूब चैनल को सक्रिय करने के लिए सोचा है। आज पहले ही दिन छह वीडियो!
सारे वीडियो आईफ़ोन से बनाये गए हैं, लेटे-लेटे।
मुझे टेंशन लेना बिल्कुल पसंद नहीं। लेटे लेटे जो काम हो जाए वो सबसे सही।
तो देखिए और बताइए। कैसा रहेगा ये प्रयोग। आवाज़ (वॉयसओवर) किसी कन्या की होती तो ज़्यादा सुखद होता। मैं तो बहुत तेज बोलता हूँ और दो पेग लगा लेता हूँ तो बोलने की मेरी स्पीड सुपरसोनिक हो जाती, आधे से ज्यादा समझी नहीं पाते की मुँह से छूटा राकेट कब किधर कूच कर गया…
नए साल में कम तनाव लें, कम तनाव दें, थोड़ा कमायें, चैन ज़्यादा पाएँ… ये कामना आप सबके लिए करता हूँ… -यशवंत
अमर उजाला बरेली के सिटी इंचार्ज का इस्तीफ़ा, देखें कहाँ गए अनूप शर्मा
https://youtu.be/se3MvTzoM1g
अपने मैप की शिकायत सुनने के बाद गूगल का मूड हुआ शायराना
https://www.youtube.com/watch?v=52_10woRJpo
‘भटक मरो न कोई’ के जरिए कबीर क्या कहना चाहते हैं?
https://www.youtube.com/watch?v=R9d14YdE_C4