एनबीएसए यानि न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथारिटी की तरफ से आजतक, जी न्यूज, न्यूज24 और इंडिया टीवी को निर्देश दिया गया है कि वे सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में लगातार घटिया खबरें दिखाने के दोषी हैं इसलिए माफीनामा का प्रसारण करें.
ज्ञात हो कि सबसे ज्यादा घटिया खबरें दिखाने वाला चैनल रिपब्लिक भारत इस संस्था एनबीएसए का सदस्य नहीं है इसलिए उस पर ये आदेश लागू नहीं होता है.
एनबीएसए ने आजतक चैनल को कहा है कि वह 27 अक्टूबर को रात 8 बजे माफीनामा प्रसारित करे. आजतक को एक लाख रुपये फाइन भी देना है. इंडिया टीवी 27 अक्टूबर, न्यूज24 29 अक्टूबर को माफीनामा दिखाए, ऐसा निर्देश एनबीएसए ने दिया है.