राजस्थान के जयपुर से सूचना आ रही है कि हरीश मलिक को राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक पद से हटा दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक मलिक को ग्रुप एडिटर सेक्रेट्रियट से अटैच किया गया है. उनकी जगह राजीव तिवाड़ी को नया स्थानीय संपादक बनाया गया है. तिवाड़ी काफी समय से पत्रिका समूह से जुड़े हुए हैं और विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.