श्याम मीरा सिंह-
न्यूजक्लिक पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इससे पहले ED ने छापा मारा था.
इस देश में गोदी मीडिया की 10-10 हज़ार करोड़ की कम्पनियाँ हैं आजतक उनपर छापा नहीं पड़ा.
सरकार को जान लेना चाहिए आप व्यापारियों को झुका सकते हैं, पत्रकारों को नहीं.
अनिल जैन-
हिन्दी और अंग्रेजी का प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ लगातार सरकार की आंखों की किरकिरी बना हुआ है।
आज आयकर विभाग ने इस मीडिया संस्थान के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर छापे की कार्रवाई की है जो अभी तक जारी है। कहा नहीं जा सकता कि यह कार्रवाई कितने दिनों तक जारी रहेगी।
कुछ महीनों पहले इस मीडिया संस्थान के दफ्तर और संपादक तथा संचालकों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापे की कार्रवाई की थी, जो एक सप्ताह से भी अधिक समय तक चली थी। हालांकि उस कार्रवाई में ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा था।
अब आयकर की कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद क्या सरकार एयरस्ट्राइक करवाएगी?
नोट: यह खबर किसी भी बेखबरी टीवी चैनल और अखबार में देखने को नहीं मिलेगी। उस चैनल पर भी नहीं, जिस पर तीन-चार पहले तक ऐसे छापे पड़ा करते थे और उस अखबार में भी नहीं, जिस पर कुछ दिनों पहले छापा पड़ा था।
लोकतंत्र और मीडिया की आजादी को विनम्र श्रद्धाजंलि।