Manish-
@manishsmooth
नोएडा sec-108 के Parx Laureate सोसायटी में लिफ़्ट में बिना मजल कुत्ता ले जाने पर विवाद। कुत्ते वाली महिला ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी का मोबाइल छीन कर फेंका, गुस्से में अधिकारी ने महिला को जड़े थप्पड़। महिला ने पति को बुला अधिकारी को पिटवाया। गार्ड ने बचाया।
Vinod Kapri-
@vinodkapri
वीडियो देखने से साफ़ पता साफ़ पता चल रहा है कि…
-तक़रीबन हर मीडिया और हर पोस्ट में इस घटना पर एकदम “ग़लत नैरेटिव” सेट किया जा रहा है
-जो दिख रहा है , उसके मुताबिक़-रिटायर्ड IAS अफ़सर ने लगातार धैर्य दिखाया
-महिला ने ही पहले अफ़सर के हाथ से फ़ोन छीन कर ज़मीन पर पटका
-फ़ोन पटके जाने के बाद ही अफ़सर ने हाथ उठाया ( हालाँकि उन्हें संयम बरतना चाहिए था )
-लेकिन ये “नैरेटिव” सेट करना बिलकुल ग़लत है कि “Retired IAS officer ‘slaps’ woman !”
देखें वीडियो- https://twitter.com/vinodkapri/status/1719273147273535906
gyanendra shukla–
@gyanu999
कंक्रीट के जंगलों के जानवर! कथित शहरी सभ्य समाज!!!!
नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी में कुत्ते के घुमाने को लेकर भौं-भौं बहस के बाद एक महिला ने फ़ोन फेंका तो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर पी गुप्ता ने महिला को थप्पड़ रसीद दिया, बाद में महिला के पति ने उक्त अफ़सर की दैहिक समीक्षा कर दी. पुलिस की मौजूदगी में द्विपक्षीय वार्ता हुई, मानवीय सभ्यता की बिसराई यादें ताज़ा हुईं तत्पश्चात समझौते का सफ़ेद ध्वज फहरा दिया गया. सामाजिकता व शहरी सभ्यता के यादगार लम्हे सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फ़ुटेज वायरल…
देखें वीडियो- https://twitter.com/gyanu999/status/1719182976259600458
sudhir kumar-
@sudhirkmr6931
नोएडा में Parx Laureate सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद, -पहले महिला ने रिटायर्ड आईएएस का मोबाइल फेक दिया, आईएएस ने महिला को थप्पड़ मारे। फिर महिला ने अपने पति को बुलाकर IAS ऑफिसर को पिटवाया, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया…
देखें रिटायर्ड आईएएस की पिटाई का वीडियो- https://twitter.com/sudhirkmr6931/status/1719176732408987859
ये है फुल वीडियो- शुरू से लेकर आखिर तक https://twitter.com/mihirg/status/1719250254326071595