पीलीभीत में दैनिक जागरण के एजेंट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज… उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में दैनिक जागरण के एजेंट व उसके भाई पर युवक को बंधक बनाकर यातनाएं देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरनपुर तहसील के अंतर्गत कस्बा शेरपुर कलां में इबादत नूर खां दैनिक जागरण के अभिकर्ता है। कस्बे के ही ओमप्रकाश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अगस्त की रात्रि करीब 10:45 बजे उसका छोटा भाई मदन लाल रस्सी से बंधा रोता हुआ घर आया, उसके शरीर पर कमीज नहीं थी।
शरीर पर चोटों के निशान थे। उसने बताया कि कस्बे के इबादत नूर खां उसका भाई छोटे खां व एक अन्य आफाक ने एक राय होकर पुरानी रंजिश में बाग में बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखा और मारा पीटा। पैरों की रस्सी ढीली होने पर मदन भागकर उसके पास आ गया। जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे भी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।
पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 342, 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।