Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

ऑनलाइन जुआ को बढ़ावा देने में जुटा दैनिक भास्कर!

गिरीश मालवीय-

ऑनलाइन जुआ देश के भविष्य को बर्बाद कर देगा। बहुत शातिराना तरीके से पहले ऑनलाइन गेमिंग की लत लगाई गई और अब अपना असली उद्देश्य यह गेमिंग इंडस्ट्री सामने लाई है यह है ऑनलाइन जुआ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज भास्कर के इंदौर संस्करण में फ्रंट पेज पर फुल पेज एड छपा है कि ‘स्पिनर घुमाओ ओर विनर बनो’….. कल तक यह कम्पनिया ढके छुपे ढंग से भारत में ऑनलाइन रम्मी ओर आईपीएल क्रिकेट टीम बनाने के खेल खिला रही थी लेकिन आज तो पानी सर से गुजर गया है। आज तो साफ साफ कैसिनो की स्पिनर मशीन का ही फोटो लगा कर कहा जा रहा है कि इसे घुमा कर दांव लगाइये ओर जीत लीजिए आईफोन 12 जैसे प्राइज !

गेमिंग का शौक अधिकतर बच्चों ओर युवाओं को होता है और वह गेम खेलने वक्त अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते. भारत में 53करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं। अधिकतर स्मार्टफोन इन्ही के पास है यही इन ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियो के टारगेट है, आपने देखा ही होगा कि आईपीएल के साथ जमकर ऑनलाइन जूए से सम्बंधित गेम्स को प्रमोट किया गया था।

मैं स्वंय ऐसे लोगो को जानता हूँ जिन्हें पिछले लॉकडाउन में ऑनलाइन गेम खेलने का नशा चढ़ गया। उन्हें लगा कि गेम खेलकर बहुत सारा पैसा आसानी से कमाया जा सकता है और इसी कोशिश में वो बहुत सारा पैसा गवां बैठा। आज वह आर्थिक मुश्किलों में घिरे हुए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस कम्पनी का यह विज्ञापन है उसके पास अभी 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं और “2022 के अंत तक 2 करोड़ 50 लाख यूजर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाए हुए है”।

इस तरह के विज्ञापन के जरिए वह अपने ब्रांड की आक्रामक ब्रांडिंग कर रहे हैं तीन हफ्ते पहले ही उसे अमेरिकी कम्पनी ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स से 65 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

साफ दिख रहा है कि खुलेआम ऐसे विज्ञापनों के जरिए ऑनलाइन जुए का जहर युवाओं में इंजेक्ट किया जा रहा रहा है एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा और तमाम सरकारे चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार सब कुछ देखते हुए भी चुप होकर बैठी हुई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.
3 Comments

3 Comments

  1. Shubham

    July 30, 2021 at 9:51 pm

    गिरीश मालवीय जी यही एड एक दिन पहले एक अन्य राष्ट्रीय दैनिक अखबार में भी छपा था, लेकिन आपका ध्यान उसपर क्यों नहीं गया?

  2. शिवाकांत

    July 31, 2021 at 10:59 am

    ये विज्ञापन तो सभी अखबारो में है आप पत्रिका 29जुलाई का देखें .
    फिर केवल भास्कर को ही क्यों टार्गेट कर रहे है …? श्रीमान जी

  3. gajraj sing

    August 3, 2021 at 5:27 pm

    Rajasthan Patrika also published such type of advertisement full page in all edn.that time you people not wakeup why ? are targeting now Bhaskar. Rajasthan patrika published the news that Bhashkar purchased land for journalishim purpose but build commercial complex do not forget rajasthan patrika alos doing same they purchased jhalana jaipur industrial area plot and buildup muilty sotery building and given on rent is this honesty . do not forget rajasthan is also corrupt media house.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement