
जयपुर : टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार पलक नंदी का हार्ट अटैक के कारण निधन… अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया गया… राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया शोक प्रकट…
टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार पलक नंदी का पिछले दिनों हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया… पत्रकार पलक नंदी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अपने भाई के साथ घूम रहीं थीं. तभी वह अचानक गिर गईं. उनके भाई अस्पताल लेकर गए जब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्हें मॉर्निंग वॉक के दौरान ही हार्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गई.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पत्रकार पलक नंदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके शव को लेकर हवाई जहाज से उनके भाई अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. उनका अंतिम संस्कार अहमदाबाद में किया गया.
जयपुर से श्याम सुंदर की रिपोर्ट.
One comment on “मार्निंग वॉक के दौरान महिला पत्रकार की हार्ट अटैक से मौत”
Deep condolences.