नोएडा : दैनिक जागरण, अमर उजाला और हिंदुस्तान जैसे अग्रणी हिंदी समाचार पत्रों में दो दशक तक ब्यूरो चीफ रहे वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ट्राईसिटी टुडे ज्वाइन कर लिया है।
दिल्ली-एनसीआर में करीब 20 लाख यूजर बेस वाले डिजिटल पोर्टल ट्राईसिटी टुडे में पंकज पाराशर संपादक के रूप में शामिल हुए हैं।
पंकज पाराशर ने बताया कि यह मंच शहरी आबादी और वर्तमान घटनाओं पर केंद्रित है। इसने वर्तमान विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में राजनीतिक और चुनावी परिदृश्य का भी सर्वेक्षण किया है। यह एकमात्र मीडिया हाउस है, जिसमें विकास और बुनियादी ढांचे पर पत्रकारों की एक बेंच है। इसने शुरुआती दिन से ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना को व्यापक रूप से कवर किया। सात साल पुराने डिजिटल न्यूज स्टार्टअप ने न्यूज मीडिया के अनुभवी पत्रकारों और इंजीनियरों के साथ दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पाठक संख्या हासिल की है।