Connect with us

Hi, what are you looking for?

साहित्य

पंकज सिंह जी की अंतेष्टि में मैंने अनायास उनके पैर छू लिए

Shashi Bhooshan Dwivedi : पता नहीं क्यों मृत्यु के बाद किसी की लाश या चिता की फोटो लगाना मुझे अच्छा नहीं लगता। शायद दिक्कत मेरी ही होगी। लेकिन आज एक सीख मिली। आमतौर पर मैं हिंदी साहित्य के किसी बुजुर्ग के पैर नहीं छूता। सिवाय विश्वनाथ त्रिपाठी के। आज तक उनसे कोई लाभ लिया नहीं और सोच रखा है कि कभी कोई लाभ उनसे मिलने वाला भी होगा तो लूंगा नहीं। आज पंकज सिंह जी की अंतेष्टि में मैंने और उमाशंकर चौधरी ने अनायास उनके पैर छू लिए तो उन्होंने पास बैठाकर कहा कि देखो कई लोग मेरे पैर छू गए मैंने किसी से नहीं कहा लेकिन तुम लोगों से तो कहूँगा कि श्मशान में मृतक के सिवा किसी के पैर नहीं छूने चाहिए। यह हमारी परंपरा है। मैं शर्मिंदा था।

<p>Shashi Bhooshan Dwivedi : पता नहीं क्यों मृत्यु के बाद किसी की लाश या चिता की फोटो लगाना मुझे अच्छा नहीं लगता। शायद दिक्कत मेरी ही होगी। लेकिन आज एक सीख मिली। आमतौर पर मैं हिंदी साहित्य के किसी बुजुर्ग के पैर नहीं छूता। सिवाय विश्वनाथ त्रिपाठी के। आज तक उनसे कोई लाभ लिया नहीं और सोच रखा है कि कभी कोई लाभ उनसे मिलने वाला भी होगा तो लूंगा नहीं। आज पंकज सिंह जी की अंतेष्टि में मैंने और उमाशंकर चौधरी ने अनायास उनके पैर छू लिए तो उन्होंने पास बैठाकर कहा कि देखो कई लोग मेरे पैर छू गए मैंने किसी से नहीं कहा लेकिन तुम लोगों से तो कहूँगा कि श्मशान में मृतक के सिवा किसी के पैर नहीं छूने चाहिए। यह हमारी परंपरा है। मैं शर्मिंदा था।</p>

Shashi Bhooshan Dwivedi : पता नहीं क्यों मृत्यु के बाद किसी की लाश या चिता की फोटो लगाना मुझे अच्छा नहीं लगता। शायद दिक्कत मेरी ही होगी। लेकिन आज एक सीख मिली। आमतौर पर मैं हिंदी साहित्य के किसी बुजुर्ग के पैर नहीं छूता। सिवाय विश्वनाथ त्रिपाठी के। आज तक उनसे कोई लाभ लिया नहीं और सोच रखा है कि कभी कोई लाभ उनसे मिलने वाला भी होगा तो लूंगा नहीं। आज पंकज सिंह जी की अंतेष्टि में मैंने और उमाशंकर चौधरी ने अनायास उनके पैर छू लिए तो उन्होंने पास बैठाकर कहा कि देखो कई लोग मेरे पैर छू गए मैंने किसी से नहीं कहा लेकिन तुम लोगों से तो कहूँगा कि श्मशान में मृतक के सिवा किसी के पैर नहीं छूने चाहिए। यह हमारी परंपरा है। मैं शर्मिंदा था।

Mukesh Kumar : जाने कितने वादे हम पूरे नहीं करते, कितनी मुलाकातें स्थगित करते रहते हैं और आखिरकार वे पूरी नहीं हो पातीं। आज पंकज सिंह जी के अंतिम संस्कार से लौटते हुए यही सोच रहा था। पिछले दो साल में और नहीं तो पाँच-छह बार उन्होंने आग्रह के साथ घर आने को कहा। मैंने भी पूरी ईमानदारी से उनसे वादा किया कि बस अगले हफ्ते या दो दिन बाद ही पहुँचता हूँ। उन्हें अपना कविता संकलन भी भेंट करना था, मगर जा ही नहीं सका। और अब तो ख़ैर उनसे मुलाकात होगी ही नहीं। एक अपराधबोध सा अभी तक कचोट रहा है। सोच रहा हूँ कि अब जिनसे भी आने का वादा किया है, उन्हें पूरा कर दूँ और आगे भी अगर वादा करूँ तो तुरंत निभा दूँ। क्या पता अपना या किसी और को बुलावा कब आ जाए। इसे मरघट दर्शन न समझें। ये एक भूल का एहसास है और उसे दुरुस्त करने की ईमानदार चाह।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार शशिभूषण द्विवेदी और मुकेश कुमार के फेसबुक वॉल से.

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

पंकज सिंह से संबंधित दो वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें>

लोकतंत्र के ढोंग का झीना पर्दा भी हट गया – पंकज सिंह

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

Pankaj Singh singing Mukesh on Neelabh’s 70th birthday

Advertisement. Scroll to continue reading.

 

पंकज को लेकर प्रकाशित अन्य पोस्टों को पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें>

Advertisement. Scroll to continue reading.

पंकज सिंह को जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज की श्रद्धांजलि : अनजान शहर में जान-पहचान

xxx

कवि-पत्रकार पंकज सिंह को जसम की श्रद्धांजलि : वे हमारी आवाजें थें…

 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement