Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार पर हमले से उबला बैतूल

घटना को लेकर पत्रकारों ने कलेक्टर, एसपी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन, कहा- षडयंत्र रचने वालों पर भी हो एफआईआर

बैतूल। महिलाओं द्वारा पत्रकार पर किए गए हमलें को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है। सोमवार को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस और एसपी सिमाला प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने शिकायत में बताया कि सांझवीर टाईम्स समाचार पत्र के संपादक पंकज सोनी पर उनके निवास में घुसकर कुछ महिलाओं एवं दो युवकों द्वारा घर से निकालकर सड़क पर लाकर मारपीट की गई। श्री सोनी पूर्व से ही अपने बाएं पैर में फैक्चर होने से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इस मारपीट में उनके फैक्चर बाएं पैर में गंभीर पीड़ा बढ़ गई है।

पत्रकारों की मांग है कि हमला करने वाली महिलाओं की जांच की जाए एवं महिलाएं कहा काम करती है, क्या काम करती है, इन महिलाओं की किन लोगों से मेलजोल है, इनकी सीडीआर की जांच की जाए। साथ ही बैंक खातों की जांच हो। मारपीट करने वाली महिलाओं का पंकज सोनी से पूर्व से ही कुछ लेन-देन या जान पहचान नहीं है, फिर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम क्यों दिया? इनके इस कृत्य के पीछे षडय़ंत्र में कौन शामिल है, किन लोगों ने महिलाओं को हमला करने के लिए उकसाया है इसकी जांच होनी चाहिए। उक्त महिलाओं ने मारपीट कर श्री सोनी पर छेड़छाड़ के झूठे आरोप लगाकर झूठा शिकायती आवेदन दिया है। इनके विरूद्ध धारा 186/211 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

साथ ही इनके साथ जो लोग महिला थाना साथ गए थे उनका इस मामले में क्या रोल है, इन्हें भी धारा 120बी का सह अभियुक्त बनाया जाए एवं अनावेदक पर प्रकरण दर्ज किया जाए। पत्रकारों ने कलेक्टर, एसपी से शिकायत में बताया कि इस मारपीट मामले में कोई ठोसा कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार धरना, प्रदर्शन एवं आदोलन के लिए मजबूर होंगे। मीडिया कर्मियों ने श्री सोनी पर हुए हमले को मीडिया पर प्रायोजित और सुयोजित हमला बताया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील द्विवेदी, नवनीत गर्ग, बलवंत धोटे, रामकिशोर पंवार, अनिल सिंह ठाकुर, विनय वर्मा, आनंद सोनी, इरशाद हिन्दूस्तानी, वामन पोटे, राजेश भाटिया , उत्तम मालवीय, लक्ष्मीनारायण साहू, रिशु नायडू, घनश्याम राठौर, अशोक मालवीय, सुनील पलेरिया, अरिवंद राठौर, सतीश पटने, अनिल वर्मा, विवेक जवाहर शुक्ला, सूर्यदीप त्रिवेदी, यशपाल साहू, रामा अतुलकर, अतिन खरे, धनराज नगदे, नितिन अग्रवाल, मुकेश गायकवाड़, मनोहर अग्रवाल, आशीष राठौर, राज मालवीय, वाजिद खान, अरूण सूर्यवंशी, गोलू पंवार, ज्ञानदेव लोखंडे, कालिदास चौरासे, नवीन गौतम, योगेश गुप्ता, प्रमेश राजपूत, सुनील अतुलकर, अशोक झरबड़े, मफ्फू खान, संतोष लिखितकर, धनराज नगदे, राज कवड़कर, दुर्गा प्रसाद (गोलू) जौंजारे, विकास सोनी, सचिन पात्रिकर, नवील वर्मा सहित अन्य पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

स्वर्णकार समाज ने भी एसपी को सौंपा ज्ञापन

मालवीय स्वर्णकार समाज ने भी वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं द्वारा किए गए सुनियोजित हमले को लेकर एसपी सिमाला प्रसाद को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि बैतूल मुख्यालय से प्रकाशित हिन्दी दैनिक सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी स्वर्णकार समाज के सक्रिय सदस्य है, सामाजिक गतिविधियों में उनका कॉफी योगदान है। 29 अक्टूबर को वे अपने घर शंकर वार्ड से सिविल लाईन स्थित प्रधान कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान रैकी कर रही मुंह पर कपड़ा लगाएं बैठी महिलाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनका पैर फैक्चर होने के साथ अंधरूनी चोट भी आई है। ज्ञापन में बताया कि उनके प्रधान कार्यालय सिविल लाईन में भी महिलाओं ने रैकी की। इसके बाद घर के पास षडय़ंत्र रचकर हमला किया है। मोहल्ले के लोगों ने भी एक महिला को पकड़कर गंज पुलिस को सौंपा था, लेकिन इस अब तक षडय़ंत्र के पीछे किसका हाथ है, पता नहीं चल पाया गया। इससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सभी ने एसपी से आग्रह किया है कि पत्रकार पंकज सोनी पर हमला करने वाली महिलाओं के अलावा इस षडय़ंत्र से जुड़े लोगों का पर्दाफाश किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मालवीय स्वर्णकार समाज के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय सोनी, वरिष्ठ जेपी सोनी, सीसी सोनी, आतीष सोनी, तरूण सोनी, संजय सोनी, खगेन्द्र सोनी, गणेश सोनी, विवेक सोनी, महेश सोनी, देवीराम सोनी, अजय सोनी, मनीष सोनी, अनिल सोनी, राज सोनी, गोलू सोनी, कमल सोनी, मंटू सोनी, अमित सोनी, डॉ.संतोष सोनी, जगदीश सोनी समेत अन्य सामाजिक बंधू मौजूद रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement