पत्रकार पंकज वर्मा को श्री मीडिया ग्रुप से निकाल दिया गया है। श्री टाईम्स के पहले कई न्यूज ग्रुप में पंकज वर्मा काम कर चुके हैं। कई दिनों की कशमकश के बाद श्री मीडिया प्राईवेट लिमिटेड ने पंकज वर्मा को बाय बाय कर दिया है। करीब एक माह पूर्व अधिशासी निदेशक उमेश आजाद ने इनकी बर्खास्तगी का आदेश जारी किया था।
पकंज वर्मा ने कंपनी में बने रहने का लिखित अनुरोध किया लेकिन कंपनी के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने पकंज की एक नहीं सुनी। ईडी द्वारा जारी आदेश पर अपनी मोहर लगाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। पंकज तीन वर्षों से श्री ग्रुप के साथ थे। वे श्री मीडिया संस्थान में बतौर सीओओ काम कर रहे थे।