शीतल पी सिंह-
देश की सबसे बड़ी प्रायवेट न्यूज़ एजेंसी (जिसे मोदीजी का प्रशंसक कहा जाता है) के अनुसार शाहरुख़ खान और दीपिका अभिनीत पठान बालीवुड के इतिहास की ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी कमाई (55 करोड़ रुपए) करने वाली फ़िल्म बन गई है ।

यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि फ़िल्म छुट्टी के दिन रिलीज़ नहीं हुई थी । औसतन सभी बड़ी फ़िल्में छुट्टी के दिन रिलीज़ की जाती हैं जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को थियेटर तक ला सकें ।
फ़िल्म ने दुनिया भर के कलेक्शन के मामले में भी सौ करोड़ का बैरियर पार करने का किसी हिंदी फ़िल्म का एक और रिकॉर्ड बनाया है ।
मध्यप्रदेश हरियाणा बिहार और कुछ अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के कुछ सिनेमाघरों में इस फ़िल्म का विरोध करने वाले संगठनों के उग्र समर्थकों की वजह से कुछ शोज़ बाधित भी हुए । सुदर्शन टीवी नामक न्यूज़ चैनल ने तो इसको फ्लाप सिद्ध करने के लिए फेक न्यूज़ फेक वीडियो भी चलाए । इसके रिपोर्टर कुछ सिनेमाघरों के बाहर तब पहुँचे जब कोई शो नहीं था और कहा कि फ़िल्म फ्लाप हो गई है लेकिन क़रीब साढ़े पाँच लाख से ज़्यादा लोगों ने पहले दिन के टिकट ख़रीदने का रिकॉर्ड बनाया ।
आश्चर्यजनक रूप से गुजरात में इस फ़िल्म के रिलीज़ में कोई कठिनाई नहीं हुई ।