अब पत्रकार साहब भी आ गए लपेटे में. बिस्किट वाली खबर देने और शिक्षकों को बदनाम करने पर डेगाना से एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी ने अखबार में खबर छपते ही 15 अप्रैल को राजस्थान पत्रिका के बूंदी संवाददाता व राजस्थान पत्रिका समूह (कंपनी) को लीगल नोटिस भेजा है.
लीगल नोटिस में अगले ही दिन खंडन न छापने व शिक्षकों से माफी नहीं मांगने पर न्यायालय में धारा 500 के तहत मुकदमा दर्ज कराने की बात लिखी है.
पढ़ें पत्रिका में अखबार में छपी खबर और लीगल नोटिस-