पेटीएम के निवेशकों की बर्बादी की दास्तां

Share the news

योगेश गर्ग-

पेटीएम की बर्बादी की दास्तान …
नहीं …नहीं… पेटीएम के निवेशकों की बर्बादी की दास्तां

सोचिए जिस आदमी ने ₹100 लगाए हो और उसके ₹72 लूट लिये और मात्र ₹28 बचे एक साल बाद है, उस पर क्या बीत रही होगी।

कल फिर पेटीएम के ट्रेप में लाखों निवेशक उलझ गए। दरअसल इस शेयर का लॉक इन पीरियड खत्म हो चुका है। मतलब जिन प्रमोटर का 1 साल पहले निवेश था, वह इसको बेच कर निकल सकते हैं। इसलिए यह पिछले 2 दिन में लगभग 17% टूटा है।

लोगों को बार-बार आगाह करता हूं पेटीएम से दूर रहें। यह शेयर 250 से 270 rs के बीच हो तो लिया जा सकता है। अन्यथा कतई ना लें।

इस शेयर को सेबी और NSE के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करते हुए ओवर रेटेड किया। फिर भी कल टोटल वॉल्यूम में 96% buying ordar थे। लालच बुरी बला है।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *