Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

रेलवे मोदी की फ़ोटो वाले एक सेल्फ़ी बूथ पर छह लाख पच्चीस हज़ार रुपये खर्च कर रहा है!

बिमल कुमार यादव-

सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में सेंट्रल रेलवे ने बताया कि मोदी की फ़ोटो वाले एक सेल्फ़ी बूथ की क़ीमत छह लाख पच्चीस हज़ार रुपये है।

एक साधारण कटआउट जिसकी लागत बीस तीस हज़ार रुपये से ज्यादा नहीं, यदि छह लाख पच्चीस हज़ार रुपये की क़ीमत पर लगाया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि ये सरकार पूरे इतिहास में दुनिया की सबसे ईमानदार सरकार है। यही है मोदी का नया भारत। नटवरलाल का अमृतकाल।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें-

द हिन्दू ने बताया- मोदी सेल्फी प्वाइंट पर आरटीआई का जवाब देने वाले अफसर को हटा दिया गया, नियम ‘टाइट’ किये!

1 Comment

1 Comment

  1. श्री मति पुष्पा देवी

    January 4, 2024 at 6:32 pm

    माननीय,रामदास आठवले साहब
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नई दिल्ली।

    विषय: रेलवे विभाग में दयाशील नियुक्ति कराने हेतु।

    मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी कि सर्व प्रथम रेलवे ने स्व० श्री घनश्याम रेल चालक उत्तर मध्य रेलवे झांसी पुत्र स्व० श्री गंगा,को रेलवे क्वाटर नही दिया गया, जिसके अभाव में उन्हें बिना पानी,बिजली और शौचालय के एक छोटे से 10×10 फिट के कमरे में अपने परिवार के साथ रहना पड़ा जिसके कारण बाहर शौचक्रिया और पानी भरने के लिए जाना पड़ता था जिससे प्रार्थिनी को अपमानित होना पड़ता था, यह कि उस समय छुआ छात चरम पर था इसलिए बड़ी मुश्किल से यह किराए का कमरा मिला था?यह कि रेलवे ने रेलवे क्वाटर दिया होता तो प्रार्थीया को नित्य क्रिया हेतु बाहर खुले में नही जाने से कीमती समय बर्बाद नही होता साथ ही अपमानित नही होना पड़ता?अगर रेलवे इस अपमान के बदले नौकरी भी देता है तो कोई एहसान नहीं होगा? इसी क्रम मैं 1974 के आम स्ट्राइक में स्व.घनश्याम ने भाग नहीं लिया और रेलवे विभाग में कार्य जारी रखा, निर्धारित कोटा के तहत वफादार कर्मचारी के रूप में मान्यता प्राप्त किए गए। परिणामस्वरूप, वफादार कर्मचारियों के बच्चों को नियुक्तियाँ मिलीं। हालांकि, अनेकों प्रयासों के बावजूद स्व० श्री घनश्याम की बेटी, श्रीमती पुष्पा देवी, को आरक्षित कोटा के तहत नियुक्ति नहीं मिली। बल्कि, उन्हें नियुक्ति की जगह पर केवल एक छोटी सी इंक्रीमेंट दी गई और महत्वपूर्ण लाभों से वंचित कर दिया गया।
    इसके अलावा, स्व० घनश्याम, जिन्हें कोयले इंजन के धुएँ के प्रभाव से हुई गंभीर तपेदिक का सामना करना पड़ा,कार्य करने के दौरान शारीरिक रूप से असमर्थ हो गए। ऐसी परिस्थितियों में, स्व.घनश्याम अपनी एकमात्र बेटी को अपनी जगह पर नियुक्त कराना चाहते थे। हालांकि, रेलवे विभाग ने महाशय घनश्याम को स्वास्थ्य स्थिति के बावजूद रोजगार में बाध्य कर दिया।

    दूसरी ओर, उन्हें अपनी बेटी पुष्पा देवी के विवाह की चिंता थी। उन्हें चिंता थी कि कौन उसकी बेटी का विवाह करेगा अगर वह इस दुनिया से चले गए? इसलिए, उन्हें 23 जुलाई, 1990 को स्वेच्छा रिटायरमेंट (वी.आर.एस) लेने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि उन्हें यह ज्ञात था कि उनकी नियोजित कर्मक्षेत्र में मृत्यु निश्चित रूप से हो जाएगी। दिलचस्पी से,अगर उन्होंने स्वेच्छा रिटायर्डमेंट नहीं लिया होता, तो यह स्पष्ट हो जाता कि उनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हुई थी। उस मामले में, पुष्पा देवी को दयाशीलता के आधार पर नियुक्ति मिल जाती।

    श्रीमती पुष्पा देवी वर्तमान में बहुत गरीबी में जीने के साथ-साथ अपने गंभीर अस्थमा रोग से पीड़ित पति और चार बच्चों, जिसमें 2 बेटियां भी हैं, के साथ अपारिजन्यता से लड़ रही हैं। उनके घर में आर्थिक तनाव की स्थिति है, क्योंकि कोई मुख्य आय का स्रोत नहीं है। मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के बारे में चिंता हो रही है।

    आपके ज्ञान में रखते हुए, मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि आप शीघ्रता से रेलवे विभाग में पुष्पा देवी के लिए एक दयाशील नियुक्ति प्रदान करें। पति के गंभीर अस्थमा रोग के चलते और बच्चों की सेवा करने के लिए इसकी आवश्यकता है और एक अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी। इसके माध्यम से आप पुष्पा देवी की आर्थिक समस्या में सहायता करके एक परिवार की जीविका सुनिश्चित करेंगे।

    मैं विश्वास करती हूँ कि आप इस गरीब परिवार की मदद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। आपकी संवेदनशीलता और सहायता की आशा है कि यह वर्तमान परिस्थिति में एक राहत देगी।
    नोट: यह कि रेलवे मोदी की सेल्फी वाले बूथ पर ६ लाख रूपए खर्च तो कर सकता है किंतु श्री मति पुष्पा देवी को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति नहीं दे रहा है?

    प्रार्थिनी
    श्री मति पुष्पा देवी पुत्री स्व.घनश्याम पूर्व रेल चालक उत्तर मध्य रेलवे झांसी
    124,नया कछियाना पुरानी पुलिस चौकी पुलिया नंबर 9
    वार्ड नंबर 7 झांसी
    दिनांक 07/07/2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement