नोएडा, मेरठ समेत कई मेडिकल कालेजों में घटिया किट की सप्लाई हुई।
महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण) के पत्र ने मेडिकल व्यवस्था की खोली पोल।
डीजी ने लिखा पत्र- घटिया PPE किट वापस कर दें, इन घटिया किट्स से डॉक्टरों की जान को ख़तरा हो सकता है…
पढ़ें पत्र-
लखनऊ के 4पीएम सांध्य दैनिक के सम्पदाक संजय शर्मा कहते हैं-
“इस आपदा के समय भी यूपी मेडीकल सप्लाई कारपोरेशन के अफ़सर रिश्वतख़ोरी करके लोगों की ज़िंदगी बचा रहे डॉक्टरों को ख़राब पीपीई किट दे रहे हैं. कई महीनों से इस कारपोरेशन के अफ़सर अपनी पैसे की हवस के चलते ज़िलों में ख़राब दवा भेज रहे हैं जो कई बार टेस्ट में फेल हो जा रही हैं. दवा कंपनियों के करोड़ों रुपये के बिलों का महीनों तक तब तक भुगतान नहीं किया जाता जब तक कमीशन नहीं मिल जाता. आज इस ख़त को देखकर मन बहुत विचलित है. अगर सीएम योगी इस मामले में दोषियों को जेल नहीं भेज पाये तो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े होंगे.”