प्रभात खबर के बिहार के बिजनेस हेड पुनित खंडेलिया ने प्रभात खबर से इस्तीफ़ा दे दिया है। अब झारखंड राँची प्रभात खबर के बिजनेस हेड विजय बहादुर को बिहार का नया बिज़नेस हेड बनाया गया है। वे दो अप्रैल को नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मुजफ्फरपुर के प्रभात खबर के संपादक मिथिलेश कुमार को वहाँ से हटाकर पटना स्पेशल सेल में बुलाया गया है। चर्चा है कि जल्द ही उन्हें पटना में एक बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। उधर, रांची में कार्यरत रजनीश उपाध्याय को मुजफ्फरपुर का नया संपादक बनाया गया है।