Pravin Bagi : एक बार फिर ईटीवी के साथ काम करने / सीखने का मौका मिला है. रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद (ईटीवी का मुख्यालय) में कंसल्टेंट के रूप में नई जिम्मेवारी मिली है. 18 अगस्त को ज्वाइन करना है। पहले भी पांच साल तक ईटीवी में काम कर चुका हूँ। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मैंने 2005 में ईटीवी से ही शुरुआत की थी।
हिंदुस्तान, भागलपुर से सीधे हैदराबाद गया था। एक बार फिर पुरानी स्मृतियाँ ताजा हो रही हैं। रामोजी फिल्म सिटी का वह दिलकश नजारा आँखों में तैर रहा है। श्री जगदीश चन्द्र और श्री राजेश रैना जी का हार्दिक आभार और धन्यवाद…….
पत्रकार प्रवीण बागी के फेसबुक वॉल से. आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “ईटीवी में कंसल्टेंट बने पत्रकार प्रवीण बागी”
सबसे पहले प्रवीण बागी सर को बहुत बहुत बधाई । लेकिन एक बात मुझे समझ में नही आया कि कंसल्टेंट का वर्क प्रोफाईल क्या होता है ,मैं जानना चाहता हुं ।
sir, aapko dheeeeeeeeeeeeeeeer saaaaaaaaari shubhkammayeeeeeeeeeeee.