बिहार से भागकर यूपी के बलिया जिले आए एक प्रेमी युगल को अब मौत का खौफ सता रहा है. प्रेमी मुस्लिम है तो प्रेमिका हिंदू. इनके घर वाले शादी के लिए राजी नहीं. दोनों ने चुपचाप विवाह किया और घर से भाग निकले. इन दोनों का कहना है कि उनके परिवार वाले उन्हें जान से मार देना चाहते हैं.
इन दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर मस्जिद में निक़ाह किया. इसके बाद यह जोडा लगातार परिवार वालों से बचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा है. अपनी सुरक्षा के लिए इस जोड़े ने बिहार सरकार से गुहार लगाईं है. नीचे कुछ वीडियो लिंक है जिनमें यह प्रेमी जोड़ा अपनी बात रख रहा है. लड़की का नाम प्रिया सिंह है तो लड़के का नाम अबू हाशमी.
वीडियो लिंक एक https://www.youtube.com/watch?v=5mNVjqOfnTY
वीडियो लिंक दो https://www.youtube.com/watch?v=X_aX5dJ93cE
वीडियो लिंक तीन https://www.youtube.com/watch?v=1GdsLYoIwvs
वीडियो लिंक चार https://www.youtube.com/watch?v=CXrchC3QmCM
बलिया से संजीव कुमार की रिपोर्ट.