समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया उर्फ पीटीआई के नए चेयरमैन अवीक सरकार बनाए गए हैं. अवीक सरकार एबीपी ग्रुप यानि आनंद बाजार प्रकाशन समूह के मालिक हैं.
पीटीआई के अभी तक चेयरमैन पंजाब केसरी वाले विजय चोपड़ा थे.
पीटीआई के बोर्ड का भी पुनर्गठन हुआ है. इसमें टाइम्स आफ इंडिया वाले विनीत जैन, एन रवि, विवेक गोयनका, महेंद्र मोहन गुप्त, के.एन संतकुमार, रियाद मैथ्यू, एमवी श्रेयम्स कुमार, आर लक्ष्मीपति, हॉरमुसजी एन कामा, प्रवीण सोमेश्वर, जस्टिस आरसी लाहोटी, दीपक नैय्यर, श्याम सरण व जेएफ पोचखानवाला शामिल किए गए हैं.