ravish kumar-
रेलवे की नब्बे हज़ार वर्ग मीटर ज़मीन का टेंडर निकल रहा है। क्या लगता है किसके पास इतनी ज़मीन जाएगी?
जागरण ने लिखा है कि यह ज़मीन शहर के बीच में है। इस पर आवासीय और व्यावसायिक परिसर बन सकता है। जिस बिल्डर कंपनी ने टेंडर भरा है उसके सर्वर पर अटैक हुआ है।
किसने किया होगा? क्या आप जानते हैं कि दिल्ली से लेकर आगरा तक रेलवे की कितनी ज़मीन 99 साल की लीज़ पर दी गई है? किस बिल्डर को ज़्यादा फ़ायदा हुआ होगा? वह बिल्डर किसके क़रीब है? कितना कुछ जानना बाक़ी है ।
देखें दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर-
