abhishek upadhyay-
@upadhyayabhii
ग़रीबों से हुई अनाज की भयानक लूट में “राजा” के ख़िलाफ़ सीबीआई का गवाह कैमरे पर।
“उमेश पाल जैसा हो सकता है मेरा हश्र”
ABP न्यूज़ पर यूपी के खाद्यान्न घोटाले में सीबीआई का गवाह राजीव यादव।
टीवी पर पहली बार यूपी में ग़रीबों से हुई भयानक लूट की फर्स्ट-हैंड गवाही।
सीबीआई के गवाह को राजा भैया से जान से मारने की धमकी!
राजा भैया ग़रीबों से हुई इस भयानक लूट में सीबीआई के रडार पर। राजा भैया के ख़िलाफ़ साक्ष्य और गवाही दी है राजीव यादव ने।
ABP न्यूज़ से कहा- “उमेश पाल जैसा हो सकता है मेरा हश्र”
राजा भैया से मुझे धमकी मिल रही है, केस वापिस लो, वरना गंभीर परिणाम होंगे।
मैंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा माँगी है।
ये क़रीब 3 लाख करोड़ का घोटाला है। ग़रीबों के हक़ के राशन की कालाबाज़ारी की गई है।
इसमें क़रीब 100 करोड़ मेरी जानकारी में उस समय के खाद्यान्न मंत्री राजा भैया के पास गये जिसकी नोट शीट मैंने सीबीआई को दी है। नोटशीट पर राजा भैया के दस्तख़त।
इस रक़म को कहाँ invest किया गया, उसका भी ब्योरा मैंने सीबीआई को सौंपा है।
पूरा घोटाला रघुराज प्रताप सिंह की जानकारी में हुआ। एक आईपीएस ने भी राजा भैया की शिकायत की।
मैं सारे साक्ष्य सीबीआई को दे दिये हैं।
मैं हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जाँच चाहता हूँ
राजा भैया मेरा अवैध सर्विलांस करा रहे हैं
मेरे एक एक मूवमेंट की जानकारी ली जा रही है।”
एबीपी न्यूज की खबर का लिंक ये है- https://twitter.com/ABPNews/status/1699382752607711297
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-
कुछ भी रख लो नाम मे क्या रखा है
September 6, 2023 at 9:16 pm
पेले जाएंगे हमसे भी बुरी तरह गवाह महोदय । कोई साथ न देगा न कोर्ट, न जज, न मुवक्किल,न सी बी आई औऱ न मीडिया । हिन्दुतान की अदालत में ढकोसला है जोरो पर..कव्वे है गवाह..खाकी है नरभक्षी… वकील है मुखबिर..गिद्ध है मीलोर्ड !