भीलवाड़ा (राजस्थान) : यहां प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की प्रेस कांफ्रेंस में पिछले दिनो गिफ्ट वॉउचर बांटे गए। मेघवाल का कहना है कि ‘मैंने स्वेच्छा से पत्रकार साथियों को गिफ्ट वॉउचर दिए हैं, इस पर किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए।’
रविवार को यहां सर्किट हाउस में मेघवाल पत्रकारों से रू-ब-रू हुए थे। इसमें पत्रकारों को पेन-डायरी के साथ एक-एक हजार रुपए के गिफ्ट वाउचर दिए गए। एक पत्रकार ने मेघवाल के सामने ही वाउचर दिए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति प्रकट की तो मेघवाल ने उसे यह कहते हुए हंसी में टाल दिया कि आप सब अपने हैं, मैं अपनी इच्छा से ये तोहफा दे रहा हूं।
उस समय प्रेस कांफ्रेंस में करीब सौ पत्रकार मौजूद थे। राजस्थान पत्रिका के संवाददाता और फोटोग्राफर समेत कई पत्रकारों ने विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल से गिफ्ट वॉउचर लेने से साफ मना कर दिया। ये घटना इन दिनो पूरे राजस्थान के मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस पर सवालिया कटाक्ष करते हुए पत्रकार मनीष शुक्ला अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं – ” स्वेच्छा… लेने वाले की या देने वाले की? ‘फिक्र खबर की थी, जिक्र खबर का था, फिर अखबारों ने दम क्यूं तोड़ा? फिक्र कलम की थी, जिक्र कलम का था, फिर स्याही ने दम क्यूं तोड़ा? फिक्र पाठक की थी, जिक्र पाठक का था, फिर प़त्रकारिता ने दम क्यूं तोड़ा? ”