
वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीनेत ‘उत्तर प्रदेश समाचार सेवा’ के नए संपादक बने हैं.
उन्होंने एक फरवरी 2021 से कार्यभार संभाल लिया है.
राजेश श्रीनेत लगभग चालीस वर्षों से पत्रकारिता में हैं.
वे अमर उजाला, हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा में संपादक रहे हैं.
उत्तर प्रदेश समाचार सेवा प्रबंधन की ओर से नियुक्ति, स्थानान्तरण और मान्यता आदि के समस्त अधिकार राजेश श्रीनेत को दिए गए हैं.
One comment on “वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीनेत की नई पारी”
अब बधाई दूं या अफसोस जाहिर करूं कि, सब का अंत यही होता है। यानी बड़े -बड़े संस्थानों से गुजरते हुए जब आदमी करियरद ढलान की ओर आता है तो उसकी यही परिणित होती है। अब जिनकी आर्थिक स्थिति पहुंच अच्छी होती है वह अपने बलबूते कुछ नया शुरू करते हैं जैसे अभिसार शर्मा पुण्य प्रसून बाजपेई विनोद दुआ आदि।
बहरहाल ऐसा कब तक होता रहेगा विचारणीय है।
ऐसा क्यों नहीं होता कि रिटायर होने के बाद पत्रकार अपना बुढ़ापा घर पर बैठकर कांटे । राजेश सिंह जी राष्ट्रीय सहारा देहरादून में मेरे भी संपादक रहे हैं सज्जन आदमी हैं।