चैनल7, आईबीएन7 और अब न्यूज18इंडिया. एक ही चैनल का तीन पर कायांतरण हुआ लेकिन राजशेखर यहीं जमे रहे. गोरखपुर के रहने वाले राजशेखर नोएडा स्थित फिल्म सिटी में लगातार दशक भर से ज्यादा समय तक एक ही चैनल में पैर टिकाए रहे. कई किस्म के मौसम आए. आंधी, तूफान में बहुत सारे उड़ गए लेकिन राजशेखर निर्विकार भाव से डटे रहे.
अब खबर आ रही है कि उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया है. राजशेखर इंडिया टीवी जा रहे हैं. वे डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन करेंगे. राजशेखर न्यूज18इंडिया में असोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हुआ करते थे.