आजतक के वरिष्ठ कैमरामैन राजू भाई (कृष्ण कुमार) का निधन हो गया है। शनिवार रात 10 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनका अंतिम संस्कार हिंडन घाट पर हुआ ।
हमेशा मुस्कुराहट लिए और स्वस्थ दिखने वाले राजू भाई को अचानक आये हॉर्ट अटैक के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया और शनिवार रात उन्होंने अंतिम साँस ली।
अपने काम का लोहा मनवा चुके राजू भाई आजतक से लगभग 20 साल से जुड़े थे। हमेशा विनम्र और मुस्कुराने वाले राजू भाई ने बड़ो के साथ साथ छोटों के दिल में भी जगह बनाई। यही वजह है कि लोग उन्हें कृष्ण कुमार से ज़्यादा राजू भाई के नाम से जानते हैं।
राजू भाई के अचानक जाने से उनके साथियो को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि जो व्यक्ति कल तक साथ खड़ा था वो आज नहीं है। परिवार और साथियों की आँखें नम है। राजू भाई को विनम्र श्रद्धांजलि।
One comment on “कल तक एकदम स्वस्थ ‘आजतक’ के वरिष्ठ कैमरामैन कृष्ण कुमार उर्फ़ राजू भाई का हार्ट अटैक से निधन”
दुःखद। विनम्र श्रद्धांजलि I