ग्वालियर : वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राकेश पाठक ने ‘प्रदेश टुडे’ के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय पाठक प्रदेश टुडे में शुरू से ही संपादक रहे हैं। इससे पहले वह नई दुनिया, नवभारत और नवप्रभात में सेवारत रहे हैं। वह सांध्य समाचार, स्वदेश, आचरण और लोकगाथा में भी काम कर चुके हैं। वह माधव राव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय के अध्यक्ष भी रहे हैं।
Comments on “डॉ. राकेश पाठक ने प्रदेश टुडे से नाता तोड़ा”
nata toda nhee hai chutti hui hai