पहले विनोद कापड़ी, फिर अमित त्रिपाठी, उसके बाद रविकांत मित्तल के न्यूज एक्सप्रेस छोड़ने के बाद अब नए लोगों के ज्वाइन करने का क्रम भी शुरू हो गया है. पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने न्यूज एक्सप्रेस के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें एडिटर आउटपुट बनाया गया है. राकेश लाइव इंडिया न्यूज चैनल में हुआ करते थे. वे बीबीसी में भी काम कर चुके हैं.
रूबी अरुण ने न्यूज एक्सप्रेस में एडिटर इनपुट के बतौर ज्वाइन किया है. वे चौथी दुनिया, नेटवर्क10, बीबीसी, वॉयस आफ अमेरिका, डीडी न्यूज, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, टीओआई, सब टीवी, आंखों देखीं, टोटल टीवी में काम कर चुकी हैं. राकेश त्रिपाठी और रूबी अरुण सीईओ और एडिटर इन चीफ प्रसून शुक्ला को रिपोर्ट करेंगे.
एक अन्य जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले ट्विटर की न्यूज हेड बनीं विवियन शिलर ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह ट्विटर के वाइस प्रेसिंडेंट कैटी जैकब्स जिम्मेदारी संभालेंगी.