आगरा के वकीलों ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है। हाथी पर योग करने को पशु क्रूरता की कैटगरी में माना है। पशु क्रूरता वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है।
इस खबर को आगरा के सभी अखबार को पी गए। सिवाय पंजाब केसरी के।
देखिए पंजाब केसरी में प्रमुखता से छपी ये ख़बर-
वकीलों ने न्यूज चैनल को भी नोटिस भेजा है जिसने इसका प्रसारण किया. नोटिस का जवाब सात दिन में देने को कहा गया है..