रमेश सिंह रावत ने दैनिक भास्कर बठिंडा (पंजाब) के साथ असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नई पारी की शुरुआत इसी साल फरवरी महीने में की. भास्कर और रमेश के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया गया. अब दैनिक भास्कर वाले एग्रीमेंट की भावना के खिलाफ जाकर रमेश सिंह रावत को प्रताड़ित कर रहे हैं.
रमेश सिंह रावत के ज्वाइन करने के बाद मार्च महीने से लाकडाउन शुरू हो गया. बावजूद इसके रमेश ने कई सारे विज्ञापनों को प्रकाशित किया. इसके बावजूद मई महीने की इनकी सेलरी से छह दिनों की सेलरी काट ली गई.
जब रमेश ने वेतन कटौती के बारे में अपने वरिष्ठों से पूछा तो उन लोगों ने धमकाना शुरू कर दिया.
वरिष्ठों ने रमेश को इस्तीफा देने के लिए बोल दिया. ऐसा न होने पर टर्मिनेशन लेटर थमाए जाने की धमकी दी.
अपनी सेलरी को लेकर रमेश ने फिर चिट्ठी भेजी तो एचआर ने कह दिया है कि उन्हें 17 जून से टर्मिनेट कर दिया गया है.