Ak Lari : वरिष्ठ पत्रकार रत्न शंकर व्यास का निधन। वह ‘आज’ अखबार से जुड़े थे। वह ‘आज’ अखबार में संपादक रहे लक्ष्मी शंकर व्यास के बड़े पुत्र थे। अवस्था करीब 76 साल थी। रिटायर्ड होने के बाद ‘आज’ अखबार में संम्पादकीय लेखन का दायित्व निभा रहे थे। जानकारी के अनुसार रत्न शंकर जी तीन दिन से कार्यालय नहीं आ रहे थे। अस्वस्थ थे। घर पर ही इलाज चल रहा था।
आज सुबह थोड़ी तबीयत खराब होने पर डाक्टर को दिखाया। आराम भी हुआ लेकिन शाम को बेचैनी महसूस होने और अपने डॉक्टर के कहने पर उन्हें रात करीब आठ बजे लक्ष्मी अस्पताल लाया गया। एक घंटे तक इलाज चला। शायद दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी अन्नत यात्रा मंगलवार सुबह नौ बजे दण्डपाणि गली स्थित आवास से मणिकर्णिका घाट के लिए निकली।
वह अपने पीछे तीन पुत्रियों, एक पुत्र और तीन भाईयों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। स्वर्गीय व्यास ने अर्थशास्त्र में काशी विद्यापीठ से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की थी। शुरुआती दौर में वह बैंकिंग से जुड़े रहे। बाद में उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार के रूप में काम शुरू किया। आजीवन पत्रकारिता से जुड़े रहे। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।अन्तरराष्ट्रीय राजनीति, खेल समेत हर तरह के लेखन में माहिर थे। व्यंग्य लेखन और कार्र्टून बनाने में भी उनका कोई सानी नहीं था।
बनारस के वरिष्ठ पत्रकार एके लारी की एफबी वॉल से.