Sarvapriya Sangwan : अभी अभी ‘आज तक’ पर पुण्य प्रसून वाजपेयी को रविशंकर प्रसाद का इंटरव्यू लेते सुना। पुण्य प्रसून वाजपेयी ने एक बढ़िया इंटरव्यू लिया और रविशंकर प्रसाद ने उतना ही घटिया इंटरव्यू दिया। पहले तो वाट्सएप्प जोक सुनाते रहे और बाद में जब सवाल मुश्किल होने लगे तो चिढ़ कर हर जवाब से पहले पुण्य प्रसून वाजपेयी पर व्यक्तिगत छींटाकशी करते रहे।
उनके जवाब कुछ इस तरह थे कि गूगल पर “एक महीने” में एक गाँव का लड़का स्पेनिश सीख गया। दलित औरत ने कंप्यूटर का माउस पकड़ा और “एक हफ्ते” में उसका घूंघट उठ गया। बीच में चिल्लाने भी लगे पुण्य प्रसून वाजपेयी पर लेकिन बाद में उन्हें पता चल गया कि गलत समझ रहे थे। प्रसून वाजपेयी को उनके एक-एक शब्द के लिए बधाई। पिछले काफी वक़्त से किसी पत्रकार को मुश्किल सवाल करते नहीं सुना था। हां, रविशंकर प्रसाद को समझना पड़ेगा कि आईटी मिनिस्टर का मतलब फेसबुक वाट्सएप्प का मिनिस्टर होना नहीं होता।
एनडीटीवी में कार्यरत पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान की एफबी वॉल से.
Comments on “जब रविशंकर प्रसाद चिल्लाने लगे पुण्य प्रसून वाजपेयी पर!”
Pranay Prasun vajpayee ji bahut hi acchhe ptrakar hain pr ye utne hi acchhe hain jitna Sh. Ashutosh ji AAP join krne se phle TV channel me the.