श्याम मीरा सिंह-
आप लोगों में से कई लोग रेणु अगाल को जानते होंगे. वो बीबीसी में सीनियर पत्रकार रही हैं और इस समय प्रिंट हिंदी की संपादक हैं.
गुरुवार शाम को उनका एक्सीडेंट हो गया है.
इस समय वो अपोलो अस्पताल (सरिता विहार, नई दिल्ली) के आईसीयू में एडमिट हैं. स्थिति अभी स्थिर है.