बाराबंकी से खबर है कि ‘के न्यूज’ टीवी चैनल के स्थानीय संवाददाता कामरान अल्वी को पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि फेसबुक पर लाइव वीडियो के माध्यम से नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में समाज के लोगों को धार्मिकता के आधार पर भड़काने व गन्ना दफ्तर बाराबंकी में विधि विरुद्ध जमाव करने के लिए लोगों को पहुंचने के लिए उकसाने वाले दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनके नाम हैं- कामरान और दिलकश. कामरान मीडिया से जुड़े हैं और के न्यूज चैनल के संवाददाता है.
पुलिस का कहना है कि कामरान अल्वी द्वारा अपने फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को उकसाने एवं दंगा भड़काने हेतु प्रेरित किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिलकश रिजवी पुत्र फसीह मोहम्मद निवासी दुर्गापुरी अस्करी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी व कमरान अल्वी पुत्र गुफरान अल्वी निवासी बेलहरा हाउस देवा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.