आजकल मीडिया में सबसे ज्यादा यह कहा जाता है कि यहां नौकरी काफी कम है. हम देखते हैं कि अलग-अलग चैनलों में कभी कोई एंकर नौकरी छोड़ देता है तो कभी कोई रिपोर्टर दूसरे चैनल में चला जाता है.
रिपोर्टर की नौकरी काफी कम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अलग-अलग जिलों में एक ही रिपोर्टर 3 चैनल या 4 चैनल की रिपोर्टिंग करता है. इससे किसी नए पत्रकार को रिपोर्टर की नौकरी कैसे मिल पाएगी क्योंकि जब एक रिपोर्टर ही 1 जिले में चार चैनलों की रिपोर्टिंग करेगा तो आने वाले रिपोर्टरों को कहां जगह मिलेगी.
जितने भी जिलों में रिपोर्टर घूम रहे हैं, उन सब की जांच हो और पता लगाया जाए कि कौन-कौन से ऐसे रिपोर्टर हैं जो 3 चैनलों या चार चैनलों की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इन्हें तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाए और किसी भी चैनल में नौकरी न दी जाए. हर जिले में एक चैनल का एक ही रिपोर्टर होना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को रिपोर्टर की नौकरी मिल सके.
मेरा अनुरोध है कि ये आर्टिकल जरूर लगाएं क्योंकि मैं भी पत्रकारिता का कोर्स किया हुआ हूं. मेरे को नौकरी नहीं मिल रही है. जब मैं किसी कंपनी में जाता हूं तो सारी जगह फुल बताते हैं. इस कारण आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि इस मुद्दे को प्रकाशित करें और हमारा साथ दें.
मैंने आपके पास एक फोटो भेजा है. इसमें आप खुद देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर चार चैनलों का माइक लेकर चल रहा है. यह फोटो अलीगढ़ का है.
Akash Verma
vermaakash87891@gmail.com
One comment on “एक ही रिपोर्टर 3 या 4 चैनलों की रिपोर्टिंग करेगा तो दूसरों को नौकरी कैसे मिलेगी?”
बिलकुल सही आपने सही मुद्दा उठाया है हम आपके साथ है अगर एक आदमी 4 आदमी का काम करता है तो 3 लोग बेरोजगार हो जाता है इसलिए सभी को सामान अवसर मिलना चाहिए