Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

रवीश कुमार ने पूछा- क्या रिपोर्टिंग का अंत हो गया है?

आपने न्यूज़ चैनलों पर रिपोर्टिंग कब देखी है ? जिन चैनलों की पहचान कभी एक से एक रिपोर्टरों से होती थी, उनके रिपोर्टर कहाँ हैं ? अब किसी ख़बर पर रिपोर्टर की छाप नहीं होती । रिपोर्टर का बनना एक लंबी प्रक्रिया है । कई साल में एक रिपोर्टर तैयार होता है जो आस पास की ख़बरों से आपको सूचित करता है । खोज कर लाईं गई ख़बरें गायब होती जा रही हैं । ख़बरों को लेकर रिपोर्टरों के बीच की प्रतिस्पर्धा समाप्त हो चुकी है । ब्रेकिंग न्यूज उसी प्रतिस्पर्धा का परिणाम था लेकिन अब सूचना की जगह बयान ब्रेकिंग न्यूज़ है । ट्वीट ब्रेकिंग न्यूज़ है । क्या एक दर्शक के नाते आप चैनलों की दुनिया से ग़ायब होते रिपोर्टरों की कमी महसूस कर पाते हैं?

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर रिपोर्टर नहीं हैं तो फिर आस पास की दुनिया के बारे में आपकी समझ कैसे बन रही है ? या आपको समझ बनानी ही नहीं है? इससे नुक़सान किसका हो रहा है? आपका या रिपोर्टर का ? चैनल अब भी सर्वसुलभ जन संचार के माध्यम हैं । लेकिन इन पर क्या जन नज़र आता है ? क्या एक दर्शक के नाते आप देख पा रहे हैं कि आपके आसपास की दुनिया कितनी सिमट गई है ? या आपको फ़र्क नहीं पड़ता है ? खबरों को मार देने का लाभ क्या एक दर्शक को मिल रहा है? टीवी पर बहस ने ख़बरें लाने के कौशल को मार दिया है । टीवी और ट्वीटर में खास फ़र्क नहीं रहा । टीवी के स्क्रीन पर ट्वीटर की फीड को लाइव कर देना चाहिए । तर्क के जवाब में तर्क हैं । फिर तर्क को लेकर समर्थन और विरोध है । फिर हर सवाल से जवाब ग़ायब हो जाता है । तर्क और बोलने के कौशल ने रिपोर्टरों की ख़बरों को समाप्त कर दिया है।

जब कोई दूर दराज़ या अपने ही शहर के कोने कोने में नहीं जाएगा तो प्रशासन और सरकार की जवाबदेही कैसे तय होगी ? क्या इन सब की मौज नहीं हो गई है ? ख़बर आती नहीं कि बयान देकर उसे बहस में बदल दिया जा रहा है । फिर दर्शक समर्थक में तब्दील हो जाता है और पार्टी के हिसाब से बहस में शामिल हो जाता है । इस प्रक्रिया से सिस्टम की मार झेल रहे तबके में हताशा फैल रही है । सूचना देने वाला तंत्र कमज़ोर हो रहा है और कमज़ोर किया जा रहा है । सोशल मीडिया और चैनलों पर आकर फालतू सवालों से एक ऐसी वास्तविकता रची जा रही है जो वास्तविक है ही नहीं । लोग धरने पर बैठे हैं । लाठियाँ खा रहे हैं । वो किससे बात करें । उनके लिए रिपोर्टर ही तो है जिसके ज़रिये वो सरकार और समाज से अपनी बात बताते हैं । इस कड़ी को आप ख़त्म कर दें और आपको फ़र्क ही न पड़े तो नुक़सान किसका है ? आपका है । आप जो दर्शक है । अगर आप दर्शक होने की जवाबदेही में लापरवाही बरतेंगे तो खुद को ही तो कमज़ोर करेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

रोज़ रात को होने वाली बहसों पर आपने कुछ तो सोचा होगा । क्या दर्शक होने की नियति पार्टियों का समर्थक या विरोधी होना रह गया है ? आप दर्शक हैं या कार्यकर्ता हैं ? आप जो इन बहसों को अनंत जिज्ञासाओं से देख रहे हैं उससे हासिल क्या हो रहा है ? बहसें होनी चाहिएं लेकिन क्या सार्थक बहस हो रही है ? जवाब देने से पहले विरोधी की मज़म्मत और सवाल पूछने से पहले पूछने वाले को विरोधी बता देना । इनसे भी लोकतंत्र समृद्ध होता ही होगा लेकिन क्या आप देख नहीं पा रहे हैं कि रोज़ एक मुद्दा कैसे आ जाता है ? कैसे जब तक पिछले मुद्दे की जवाबदेही तय होती अगले दिन कोई और मुद्दा आ जाता है?

हम लगातार मुद्दों के पीछे भाग रहे हैं । उन मुद्दों के पीछे जिनमें आपके पार्टीकरण की संभावना ज़्यादा है । इन मुद्दों को ध्यान से तो देखिये । तंत्र आसानी से रोज एक नए मुद्दे को रचता है । फेंकता है । अगले दिन का मुद्दा दर्शक को याद रहता है न एंकर को । हर दिन मुद्दे की बहस में कोई एक हारता है तो कोई एक जीतता है । इन बहसों के जाल में आपको फँसा कर आपके पीछे क्या हो रहा है ? क्या आपको पता है ? क्या आप जानना चाहते हैं ? हर खेमे के लोग फिक्स हैं । हर बात पर अपने तर्कों के कौशल से पहले पार्टीकरण करते हैं फिर हैशटैग करते हैं और फिर ट्रेंड करने लगता है । ट्वीटर और टीवी एक दूसरे के अनुपूरक हो गए हैं । इस प्रक्रिया से कमज़ोर तबक़ा ग़ायब कर दिया गया है । उसकी आवाज़ कुचली जा रही है । बहसों से जनमत बनाने के नाम पर जनमत की मौत हो रही है । ऐसे चैनलों की संभावना ख़त्म नहीं होगी । जब तक लोकतंत्र में लोगों को मुर्दा बने रहने के लिए ज़िंदा होने का भ्रम भाता रहेगा बहस की दुकान चलेगी । टीवी के ज़रिये तंत्र अपना विस्तार कर रहा है । वो आपको अपने जैसा ओर अपने लिए बना रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

चैनल तो चल ही रहे हैं । चलेंगे । हम भी वही कर रहे हैं जो सब कर रहे हैं । किसी की नैतिकता किसी से महान नहीं है बल्कि मैं आप दर्शकों से प्रसन्न हूँ कि आपके लिए नैतिकता का कोई मतलब नहीं है । वो एक जरूरत का हथियार है जो आप अपने विरोधी को लतियाने गरियाने के काम में लाते हैं । कुछ लोगों का देश और समाज के विमर्श पर कब्जा हो गया है । एक नया तंत्र बन गया है । इस कांप्लेक्स में दर्शकों के बड़े हिस्से को शामिल कर लिया गया है । मैं इसे बदल नहीं सकता और न क्षमता है लेकिन जो हो रहा है उसे अपनी समझ सीमा के दायरे से कहने का प्रयास कर रहा हूँ।

जो कमज़ोर हैं वो इस ख़तरे को कभी समझ नहीं पायेंगे । वो एयरपोर्ट या मॉल में अचानक टकरा गए एंकर को रिपोर्टर समझ कर अपना हाल बताने लगते हैं । ईमेल लेकर ख़ुश हो जाते हैं । न्यूज चैनलों को मोटी मोटी चिट्ठियाँ लिख कर ख़ुश हो लेते हैं । शायद इंतज़ार भी करते होंगे । तीन तीन घंटे बहस चलती है । आप देख रहे हैं । कभी रिपोर्टर भी ढूँढ लीजिये । कभी कोई चैनल रिपोर्टर से बनता था अब एंकर से हो गया है । एंकर सेलिब्रेटी है । एंकर राष्ट्रवादी है । सांप्रदायिक टोन में भाषण दे रहा है । उसके साथ आपकी सेल्फी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज़मीन की ख़बरें गायब हैं । कहीं जयंती तो कहीं पुण्यतिथि के नाम पर ख़बरों की रिसायक्लिंग हो रही है । फालतू का स्मरण हो रहा है । स्मरण अब दैनिक कर्तव्य बन गया है । नेता भी ट्वीट कर स्मरण कर लेते हैं । याद किया जाना एक रोग हो गया है । सेल्फी की तरह हो गया है रोज़ किसी दिवंगत को राष्ट्रपुरुष बताना । ट्वीटर पर रोज़ सुबह किसी की मूर्तियाँ लग जाती हैं । सब गुज़रे हुए महापुरुष को याद कर महापुरुष बन रहे हैं । टीवी और ट्वीटर पर पोलिटिकल जन्मदिन की बाढ़ आ गई है । याद करना काम हो गया है । याद करना उसे नए सिरे से भुलाने का नया तरीका है।

मैंने प्राय: न्यूज़ चैनल देखना बंद कर दिया है । कह सकते हैं कि बहुत कम कर दिया है । इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी आस्था इस माध्यम में नहीं है या इस माध्यम की उपयोगिता कम हो गई है । अगर ये सिर्फ बहस तक सिमट कर रह जाएगा तो आप उन प्रवक्ताओं की समझ का विस्तार बनकर रह जायेंगे जो इनदिनों उसी गूगल का रिसर्च लेकर आ जाते हैं जो एंकर लेकर आता है । गूगल रिसर्च की भी मौत हो गई है । लिहाज़ा जवाबदेही से बचने का रास्ता आसान हो गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है कि रिपोर्टर समाप्त हो रहे हैं । खुशी इस बात की है कि रिपोर्टर को इस बात का दुख नहीं है । उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि आप दर्शक दुखी नहीं है । जागरूकता की वर्चुअल रियालिटी में आप रह सकते हैं तो मैं क्यों नहीं । मौज कीजिये । बहस देखिये । कांव कांव कीजिये । झांव झांव कीजिये । जनता का हित इसमें है कि वो अपने नेता के हित के लिए किसी से लड़ जाए ।नेता का हित किसमें है ? उसका हित इसी में है कि जब भी आप बहस करें सिर्फ उसके हित के लिए करें!

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

चर्चित टीवी पत्रकार और एंकर रवीश कुमार के ब्लाग कस्बा से साभार.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement