खबर है कि ऋषभ अग्रवाल ने हिंदुस्तान अखबार के मेरठ एडिशन में नई पारी शुरू की है. उन्होंने विज्ञापन विभाग में बतौर असिस्टेंट मैनेजर काम शुरू कर दिया है. ऋषभ ने करियर की शुरुआत अमर उजाला मेरठ से की थी. इसके बाद वो दैनिक जागरण, नैनीताल के हिस्से बने. एमबीए और एमकाम की पढ़ाई कर चुके ऋषभ कुछ वक्त तक यूटीवी मोशन के साथ भी रहे.