रायपुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक हमारी सरकार का समाचार संपादक वरिष्ठ पत्रकार आर.पी. सिंह को बनाया गया है. हमेशा से मूल्यपरक पत्रकारिता करने वाले श्री सिंह देश के तममाम अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अभी हाल में ही उन्होंने अमन पथ को भी बॉय-बॉय किया.
लगभग 10 सालो से Etv न्यूज़ मध्यप्रदेश से जुड़े पत्रकार पंकज शुक्ला ने ईटीवी से नाता तोडा. पंकज ईटीवी दमोह जिला में स्ट्रिंगर के रूप में काम कर रहे थे. पंकज अभी आराम कर रहे हैं. कुछ दिनों बाद मध्य प्रदेश के एक प्रादेशिक न्यूज़ चैनल में जुड़ेंगे.
Comments on “आर.पी. सिंह और पंकज शुक्ला के बारे में सूचनाएं”
डियर यशवंत जी, मीडिया कर्मियों की कोई इज्जत नही रही तभी छुट्टी माँगी मिला तमाचा और ऊपर से जॉव निकाला भी मिला, मैं बात कर रही हूँ साधना प्राइम न्यूज चैनल की, प्रोग्रामिंग मे काम करने वाले कर्मचारी राधे को माँ की तबियत खराब होने के चलते छुट्टी चाहिये थी इस पर चैनल के इक्जीक्यूटिव एडिटर राजीव रघुनंदन न्यूज सेंस जीरो है। इनका इसमे कोई संदेह नही… .कर्मचारी राधे से बोले रिजाइन करके जा सकते हो तो इस पर कोई बात हुई इसी बीच प्रशांत जो आईएनडी 24 चैनल मे नितीन श्रीवास्तव के साथ 20 लाख का गबन कर चुके हैं… सीधे उठकर राधे को तमाचा रसीद कर देते हैं…. ये गुंडागर्दी क्यूँ हुई ये राजीव और प्रशांत से पूछना चाहिये… .चैनल आपके घर का नही है जैसे आपने राधे को निकाला वैसे आप दोनो भी गेट के बाहर हो सकते हो…. फिलहाल सुनने मे आ है कि राधे ने दोनो के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दे दी हैं लेकिन क्या हम मीडिया पर्सन कभी एक होंगे…. .