Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

श्रम विभाग से खूब सजग रहें पत्रकार, आरटीआई में खुला उत्तरांचल के सूचना विभाग का झूठ

आज सूचना क्रांति के दौर में  भी उत्तराखंड का सूचना विभाग कितना चुस्त-दुरुस्त है, इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि श्रम विभाग की नजर में देहरादून से प्रकाशित तीन अखबार अमर उजाला , दैनिक जागरण और हिंदुस्तान ने मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है। झूठ की भी एक हद होती है। 

आज सूचना क्रांति के दौर में  भी उत्तराखंड का सूचना विभाग कितना चुस्त-दुरुस्त है, इसका अंदाजा इस बात से ही लग जाता है कि श्रम विभाग की नजर में देहरादून से प्रकाशित तीन अखबार अमर उजाला , दैनिक जागरण और हिंदुस्तान ने मजीठिया वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया है। झूठ की भी एक हद होती है। 

यह जानकारी विभाग ने सूचना का अधिकार के तहत एक आरटीआई कार्यकर्ता को पत्रांक २७००/द०दून-सू०अधि अधि/२०१५ (होना चाहिए २००५) दिनांक १३ म ई २०१५ के तहत दी, वो भी तब, जब दुबारा जानकारी मांगी गई । पहली बार कई बिंदुओं पर जानकारी तकनीकी खामियां बताकर टाल दी गई । कुछ जानकारी अब भी श्रम विभाग ने नहीं दी है तो कुछ में पेच लगा दिया और कुछ गलत या अधूरी दी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बहरहाल इसपर लगना पड़ेगा और जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नियुक्त श्रम विभाग का विशेष अधिकारी आए तो उसे यह देना पड़ेगा। यह बात पत्रकार साथियों से इसलिए साझा की जा रही है कि सभी अपने जिले के श्रम विभाग से मजीठिया वेतन आयोग की जानकारी लें और जब उक्त विभाग से अधिकारी आएं तो अपनी बात लिखित दें और उसकी छायाप्रति पर उसकी रिसीवंग ले लें । यह तभी संभव है जब आप तैयारी किए रहेंगे । कोई एक व्यक्ति उक्त जानकारियां निकालकर अपने अन्य साथियों को उसकी फोटोकापी दे सकता है । 

हां, एक बात और प्रताड़ना या निजी कारणों से यकायक नौकरी न छोड़ें जैसा कि राष्ट्रीय सहारा लखनऊ में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार रेखा सिन्हा ने किया । उन्होंने २३ साल की नौकरी यूं ही छोड़ दी । मेरे विचार से उन्होंने गलत किया । वीआरयस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) तो लेनी ही चाहिए थी । बहरहाल मित्रों रास्ता कठिन है फिर भी लडाई जीती जा सकती है , इसके लिए एक होना पड़ेगा । अफसोस है कि अभी हम एकजुट नही हुए ।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. purushottam asnora

    May 17, 2015 at 1:30 am

    sagthit larai ki aawashkata hai. kya uttrakhand maai shathi taiyar hain?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement