सहारा समय (यूपी-उत्तराखंड) चैनल के मार्केंटिंग विभाग में कार्यरत दीपक बिशनोई को एक डाक्टर से रंगदारी लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया गया। ये मामला बिजनौर जिले के नगीना इलाके का बताया जा रहा है। रंगदारी लेते वक्त दीपक अपनी धर्मपत्नी के साथ मौजूद थे। हालांकि तमाम दबाव के चलते दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के तुरंत बाद चैनल के मानव संसाधन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
सहारा इंडिया मॉस कम्युनेशन के अधीन सहारा समय न्यूज चैनल में कार्यरत सूत्रों से पता करने पर मालूम चला है कि समय न्यूज चैनल के यूपी/उत्तराखंड हेड राव वीरेंद्र सिंह ने बिजनौर से दीपक विश्नोई से जुड़े हुए दस्तावेजों को इकट्ठा करवा लिया और एचआर विभाग की ओर से गंभीरता से पड़ताल शुरू कर दी गई है। न्यूज चैनल के भीतर से आ रही खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि दीपक विश्नोई प्रकरण से न्यूज चैनल की छवि को काफी धक्का लगा है इसलिए कंपनी दीपक को बर्खास्त करने के मूड में है। बर्खास्तगी के लिए दस्तावेजी प्रकिया का सहारा लिया जा रहा है।